Ranchi : प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अजय साह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री और अधिकारी बार-बार केंद्र सरकार पर फंड नहीं मिलने की बात कहते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार देशभर में विकास को गति देने के लिए लगातार इनोवेशन कर रही है और डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लाभुकों को सीधे फायदा पहुंचाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 11 हजार वोल्ट बना काल! ड्यूटी के दौरान लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा…
Breaking : तीन कंपनियों का टेंडर फिक्स
अजय साह ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के नए-नए तरीके ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां हो रही हैं। खासकर कुछ खास कंपनियों को हर विभाग में टेंडर दिया जा रहा है, जिससे घोटाले की बू साफ तौर पर आ रही है।
ये भी पढ़ें- Gumla Murder : दिनदहाड़े व्यवसायी की बीच सड़क पर काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
बीजेपी ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
प्रवक्ता ने कहा कि एक ही टेंडर में बार-बार जैसी माइकल प्राइवेट लिमिटेड, अरिहंत ट्रेडिंग, और लाइफ लाइन सिक्यूरिटी जैसी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, और इन्हें भरपूर टेंडर दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक फिक्सिंग का खेल है, जिसमें सरकार के अंदर बैठे प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं।
उन्होंने खास तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अधीन गृह विभाग का जिक्र किया, जिसमें भी इन्हीं कंपनियों को टेंडर दिए गए हैं। बीजेपी ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और कहा है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
मदन सिंह की रिपोर्ट—
ये भी जरुर पढ़ें====
Giridih : कोयलांचल में कोयला चोरों का आतंक, दिनदहाड़े CCL कर्मियों पर हमला रोकने पर…
Chatra Suicide : पेड़ से फंदे के सहारे लटका हुआ युवक का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Pakur Crime : बंद घर बना निशाना, पुलिस ने चंद दिनों में फोड़ा चोरी का राज, दो शातिर गिरफ्तार…
Dhanbad : भोगनाडीह लाठीचार्ज राजनीतिक साजिश, हो उच्चस्तरीय जांच-बाबूलाल मरांडी…
Giridih में वज्रपात का कहर, शौच के लिए गई महिला की दर्दनाक मौत, दूसरी की हालत गंभीर
Simdega Crime : अवैध शराब बेचते हुए रंगेहाथ शख्स गिरफ्तार, भारी मात्रा में…
Highlights