Ranchi : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल जेएमएम से बीजेपी में शामिल हो रहे चंपई सोरेन को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। कल चंपई सोरेन को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के लिए प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा आ रहे हैं।


आगे उन्होंने कहा कि सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीक झारखंड आ सकते हैं। पीएम को झारखंड आने का निमंत्रण देकर आए हैं। गृह मंत्री अमित शाह का भी झारखंड दौरा हो सकता है।
Breaking : लोगों के सुझाव के बाद ही बनेगी बीजेपी का घोषणा पत्र
हमलोग जनता के बीच जाकर लोगों से जानेंगे की वो क्या चाहते हैं, उनको हमसे क्या उम्मीद है। जनता की राय जानने के बाद ही हमलोग घोषणा पत्र तैयार करेंगे ताकि झारखंड के लोगों के जनभावना के अनुरूप घोषणा पत्र तैयार हो।
इसके लिए समिति प्रमंडल स्तर पर जाएगी ताकि व्यापक चर्चा कर लोगों से विषय वस्तु लेकर घोषणा पत्र तैयार हो सके। बीजेपी ने झारखंड के जनता से आह्वान किया है। सुंदर झारखंड बनाने के लिए अपना सुझाव दें। इसके लिए बीजेपी ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। सुझाव आपके संकल्प हमारे 6202750671 इस नंबर पर लोग सुझाव दे सकते हैं।
Highlights