Highlights
Simdega : सिमडेगा जिले स्थित बाल सुधार गृह में एक नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सिमडेगा के जपताकोना निवासी संदीप बेक के रूप में हुई है। यह घटना पूरे जिले में सनसनी फैला रही है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : मध्यप्रदेश के शातिर पारदी गैंग का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार…
संदीप की मौत की जानकारी उसके परिजनों को फोन के माध्यम से दी गई। बाल सुधार गृह प्रबंधन के अनुसार, संदीप को दस्त की शिकायत थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। हालांकि, परिजन इस दावे को मानने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi : खेत में सब्जी तोड़ रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस…
Breaking : चेहरे और शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान
संदीप के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने उसके शव को देखा, तो चेहरे और शरीर पर कई गहरे जख्म और चोट के निशान मौजूद थे। इससे उन्हें संदेह है कि संदीप की मौत सामान्य नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या हो सकती है। परिजनों ने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Breaking : अपराधियों ने दिनदहाड़े फल व्यवसायी को मारी गोली…
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने बाल सुधार गृह की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजन मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
करिश्मा सिन्हा की रिपोर्ट–
ये भी पढ़ें- Mehul Choksi Arrested : PNB घोटाले में बड़ी सफलता, हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार…