Desk. खबर तेलंगाना के भद्राचलम से है। यहां छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढहने से कम से कम छह मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि दोपहर में निर्माणाधीन इमारत के अचानक ढह जाने से कई मजदूर मलबे में दब गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
निर्माणाधीन इमारत ढही
वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया होगा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। अन्य लोगों का कहना है कि इस हादसे के पीछे खराब इंजीनियरिंग जिम्मेदार है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत तेज आवाज के साथ गिरी। पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर मौजूद हैं।
Highlights

