डिजीटल डेस्क : Breaking – सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता निर्भया कांड पर लिया स्वत: संज्ञान, मंगलवार को होगी ‘सुप्रीम सुनवाई’। कोलकाता निर्भया कांड के रूप में देश और दुनिया में बीते एक सप्ताह से सुर्खियों में छाए आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।
इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली खंडपीठ करेगी। सोमवार को राजकीय अवकाश होने के चलते मंगलवार को कोर्ट कार्यवाही शुरू होते ही कोलकाता प्रकरण की सुनवाई शुरू होगी।
मामले की सुनवाई तीन न्यायमूर्तियों की पीठ करेगी। इसमें मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्र भी शामिल हैं।
सीबीआई के शक की सुई पूर्व प्रिसिंपल पर टिकी, हाथ लगे सुराग
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की छात्रा की रेप कर हत्या के मामले में सीबीआई के शक की सुई रविवार को कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष पर टिक चली है। डॉ. संदीप से सीबीआई की टीम लगातार तीसरे दिन रविवार को भी पूछताछ जारी रखे हुए थी।
सीबीआई के अधिकारी पूर्व प्रिंसिपल की कॉल डिटेल और चैट की पड़ताल कर रहे हैं। इस बीच सीबीआई की एक टीम रविवार को फिर से आरजी कर मेडिकल कॉलेज गई।
इससे पहले शनिवार को भी सीबीआई की एक टीम आरजी गयी थी और घटनास्थल पर थ्री डी लेजर मैपिंग की थी और रविवार को भी थ्री डी लेजर मशीन लेकर सीबीआई की टीम मौके पर पहुंची।
बता दें कि आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था क्योंकि प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रिंसिपल सियासी तौर पर काफी प्रभावशाली हैं और पूरे मामले में किसी भी हद तक जाकर लीपापोती कर सकते हैं।
बाद में डॉ. संदीप ने प्रिंसिपल पद से इस्तीफा दे दिया और हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल छुट्टी पर हैं। अब सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल से फोन कॉल और चैट की डिटेल मांगा है और मोबाइल फोन कंपनी से भी इसका ब्योरा मांगा है।
सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या पूर्व प्रिंसिपल भी डॉक्टर की मौत में किसी रूप से जुड़े हुए हैं? क्या उनका भी इस मर्डर में हाथ है? सीबीआई के आला अधिकारी का कहना है कि पूर्व प्रिंसिपल के जवाब में अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए उनसे बार-बार पूछताछ कर रहे हैं।
साल्टलेक स्टेडियम पास पुलिस और भीड़ में तनातनी
आरजी कर अस्पताल में मेडिकल छात्रा की रेप और मौत के मामले में रविवार शाम को कोलकाता के साल्टलेक इलाके में धारा 144 को लागू कर दिया गया। साल्टलेक स्टेडियम यानी साल्टलेक स्थित युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के धारा 163 को लागू कर दिया गया है।
इसके तहत एक स्थान पर चार से अधिक लोग नहीं जुट सकते। पुलिस का यह ऐहतियाती एक्शन गत बुधवार आधी रात को अस्पताल में हुए तांडव सरीखा उपद्रव स्टेडियम के पास रविवार शाम को भी होने के अंदेशे के मद्देनजर हुआ है।
डीसी अनीश सरकार ने बताया कि स्टेडियम के बाहर रविवार सायं 5 बजे फुटबॉल प्रेमियों ने आरजी कर की घटना के प्रतिवाद में जुलूस का आयोजन किया है। उसी जुलूस में कुछ उत्पाती तत्वों के भी भीड़ में शामिल होने की आशंका है जो अवैध हथियारों से लैस हो सकते हैं और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
इंटेलिजेंस से यह जानकारी मिलते ही तत्काल ऐहतियाती पर विधान नगर पुलिस ने धारा 144 के समतुल्य वाली व्यवस्था को प्रभावी कर दिया है। प्रतिवाद जुलूस की आड़ में अशांति और उपद्रव की रची जा रही साजिश के संबंध में पुलिस को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य भी मिले हैं और उसी के बाद पुलिस ने यह ऐहतियाती फैसला लिया है।
बाद में सायं 5 बजे साल्टलेक स्टेडियम की ओर विभिन्न हिस्सों से आए फुटबॉल प्रेमियों के जुलूस को जहां-तहां पुलिस ने रोक दिया और वापस लौटने को मजबूर किया। उसी क्रम में कई बार पुलिस और जनता के बीच तनातनी की स्थिति बनी।
मृतका के लिए न्याय की मांग पर एक हुए विरोधी क्लबों के समर्थक
आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृतका के लिए न्याय की मांग पर प्रतिवाद जुलूस निकालने के मसले पर रविवार के एक रोचक नजारा कोलकाता में दिखा। फुटबॉल जगत में पारंपरिक चिर विरोधी माने जाने वाले ईस्ट बंगाल और मोहन बागान क्लब के समर्थक मृत छात्रा के लिए अविलंब न्याय की मांग पर एक साथ आगे आए हैं।
हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना के अलावा, हुगली से भी समर्थकों का जत्था सायं 5 बजे तक साल्टलेक पहुंचने के लिए अपने –अपने इलाकों से तय गंतव्य के लिए रवाना हुआ।
स्टेडियम से काफी पहले ही हर जत्थे ने अपना जुलूस निकाला और कुछ स्थानों पर न्याय की मांग वाले बैनर दोनों क्लबों के समर्थक साथ पकड़कर आगे को बढ़ते देखे गए जो कि जल्द देखने को नहीं मिलता।
वीआईपी गेट के पास पहुंचते ही जुलूस के जत्थों को पुलिस ने रोक दिया और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उन्हें उल्टाडांगा क्रासिंग की ओर भेजा और कुछ को बंगाल केमिकल तक मौके से हटवाया।
बता दें कि डूरंड कप टूर्नामेंट के तहत रविवार को साल्टलेक में खेले जाने वाला ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच का मुकाबला रद्द कर दिए जाने की घोषणा बीते शनिवार को ही कर दी गई थी।