Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

CM नीतीश का X पर पोस्ट, लिखा- ‘2005 से पहले मुस्लिम समुदाय के लिए कोई काम नहीं होता था’

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने आज यानी 25 अक्टूबर को दो चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम नीतीश 21 अक्टूबर से ही चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। कल यानी 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के समस्तीपुर की रैली में भी नीतीश कुमार ने शिरकत की थी। वहीं आज पहली सभा बक्सर के डूमरांव और दूसरी रैली पटना के फुलवारीशरीफ में किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया है।मुस्लिम समुदाय के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया -...

Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में TAC की बैठक संपन्न, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Breaking

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति सलाहकार परिषद (TAC) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद परिषद के उपाध्यक्ष स्टीफन मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई अहम बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्यपाल के हटने के बाद TAC की वैधता को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे थे, उस पर कानूनी सलाह ली गई है और विशेषज्ञों ने इसे वैध करार दिया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : निरसा थाने का आदिवासियों ने कर दिया घेराव और करने लगे… 

Breaking : बैठक के दौरान सीएम और मंत्री चमरा लिंडा
Breaking : बैठक के दौरान सीएम और मंत्री चमरा लिंडा

भी पढ़ें- Breaking : कल होगी झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर… 

Breaking : खरकई डैम विवाद पर जरुरी कार्रवाई की जाएगी

वहीं खरकई डैम से जुड़े विवाद पर मरांडी ने कहा कि यह मामला काफी पुराना है और जिन सदस्यों ने इसे बार-बार उठाया, वे अब परिषद में नहीं हैं। हालांकि, इस विषय पर निचले स्तर पर कार्रवाई की जा रही है और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : निरसा थाने का आदिवासियों ने कर दिया घेराव और करने लगे… 

Breaking : कई विधायक समेत अफसर रहे मौजूद
Breaking : कई विधायक समेत अफसर रहे मौजूद

ये भी पढ़ें- Bokaro : गर्मी छुट्टी में घर आई युवती के साथ गैंगरेप, तीन गिरफ्तार… 

वहीं थाना की वैधता को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। यह मामला राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है, इसलिए कानूनी सलाह ली जा रही है। उद्देश्य यह है कि आदिवासियों को बसने लायक सुरक्षित भूमि मिले।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वैन तालाब में पलटी, 15 बच्चे घायल कई गंभीर… 

50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों में खुलेगा बार

आदिवासी बहुल इलाकों में शराब दुकान खोलने को लेकर मरांडी ने कहा कि अब 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी आबादी वाले क्षेत्रों में बार और शराब दुकानों को ग्रामसभा की अनुमति के बाद ही खोला जा सकेगा। यह निर्णय आदिवासी हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है और हम गुरुजी के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : बोकारो विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची भाजपा…

उन्होंने बताया कि मैसा (MISA) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीं, पैसा कानून (PESA Act) में संशोधन का मसौदा पहले पंचायती राज विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा, फिर उसे TAC में लाकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

बैठक में आदिवासी हितों को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ और आगामी नीतियों की रूपरेखा तैयार की गई।

मदन सिंह की रिपोर्ट–

Related Posts

Ranchi Electricity Update: छठ Mahaparv के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और...

रांची में छठ महापर्व के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी बड़े मरम्मत कार्य रोक, 24 घंटे ड्यूटी और स्पेशल कंट्रोल रूम...

Jharkhand Education News: 1200 ज़रूरत-आधारित सहायक प्रोफेसरों की भर्ती रुकी ,...

झारखंड के छह सरकारी विवि में 1200 Need-Based Assistant Professors की नियुक्ति पर नौ महीने से रोक, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई...

Jharkhand ED News: टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी...

झारखंड ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ चौथा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। ₹37 करोड़ जब्त।Jharkhand...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel