Breaking : हेमंत सोरेन की नई सरकार में ये नेता बनेंगे नए सिपहसालार, देखें लिस्ट…

Breaking

Ranchi : आज झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार होना है। इसको लेकर मंत्रियों के नाम फाइनल हो चुके हैं। आज कुल 12 मंत्री शपथ लेने वाले हैं इनमें से झामुमो कोटे से सीएम हेमंत सोरेन को मिलाकर कुल 7 मंत्री बनाए जाने हैं वहीं कांग्रेस कोटे से 4 मंत्री तो राजद कोटे से एक मंत्री पद की शपथ लेंगे।

Breaking : हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री 6 +1

  1. सुदिव्या कुमार सोनू (गिरिडीह )
  2. योगेंद्र प्रसाद (गोमिया )
  3. चमरा लिंडा (बिशुनपुर )
  4. रामदास सोरेन (घाटशीला)
  5. दीपक बिरुवा (चाईबासा)
  6. हफिजुल हसन (मधुपुर )

कांग्रेस कोटे से 4 मंत्री

  1. इरफान अंसारी (जामताड़ा)
  2. शिल्पी नेहा तिर्की (मांडर)
  3. दीपिका पांडे सिंह (महागामा)
  4. राधा कृष्ण किशोर (छतरपुर)

राजद कोटे से एक मंत्री

  1. संजय प्रसाद यादव

 

Share with family and friends: