Breaking : अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो नहर में जा घुसी, एक किशोर सहित 5 की मौत

छपरा : छपरा में अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो नहर में जा घुसी। स्कॉर्पियो सवार एक किशोर सहित सहित पांच की व्यक्तियों की मौत हो गई है। मामला मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया नहर की है।
मृतकों के चार गोपालगंज के बैकुंठपुर के रहने वाले है, जबकि एक मशरक के रहने वाले है।

गुरुवार की रात सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव से सभी लोग एक श्राद्धकर्म में शामिल होकर लौटे थे। तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी, जिसके बाद उसमे से एक व्यक्ति किसी तरह से बाहर निकलते हुए स्कॉर्पियो के छत पर सवार होकर चिल्लाया। गांव वाले दौड़े आए और बाहर से चिल्लाने वाले व्यक्ति को बांस बल्ली के सहारे निकाले और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय तैराकों के साथ ही जेसीबी की मदद से रात में सभी को नहर से बाहर निकाला गया।

आपको बता दें कि मृतकों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी सूरज प्रसाद (40साल), सनवलिया गांव निवासी दिनेश सिंह (52 साल), सुधीर कुमार (14 साल), लालबाबू साह (45 साल) और मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी रामचंद्र साह (65 साल) शामिल है।

https://22scope.com/once-again-a-major-accident-was-avoided-in-chhapra-nh-19-was-bypassed/

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Share with family and friends: