Highlights
Ranchi : रांची के ओरमांझी में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर चलाए गए एक अभियान में भारी मात्रा में नकली शराब जब्त की गई है और एक अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। इस कार्रवाई में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे।
ये भी पढ़ें- Sahibganj में 5 आदिम जनजाति के बच्चो की रहस्यमयी तरीके से मौत, दहशत के साये में…

सूत्रों के मुताबिक, यह अवैध शराब का कारोबार एक किराए के मकान में चल रहा था, जहां तस्कर नकली शराब का निर्माण कर उसे सस्ते शराब की बोतलों में भरकर महंगी शराब की बोतलों में रिफिल करते थे। इस तरीके से नकली शराब को असली शराब के रूप में बाजार में बेचा जा रहा था। यह कारोबार पिछले कई महीनों से चल रहा था और इसमें कई लोगों की संलिप्तता थी।
ये भी पढ़ें- Lohardaga Accident : बॉक्साइट लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत के बाद…

Breaking : भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष रूप से इस शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई की और तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता प्राप्त की। इस ऑपरेशन में इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एसआई प्रकाश मिश्रा, दिलीप शर्मा, पंकज कुमार और स्नेह आशीष सहित अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : “लाल किताब लेकर घूमते हैं और घढ़ियाली आंसू बहाते हैं”-गरजे बाबूलाल
सहायक आयुक्त अरुण कुमार मिश्रा ने इस ऑपरेशन की सराहना की और कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कानून के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–