Highlights
Hazaribagh : हजारीबाग जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। हजारीबाग एसपी ने लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार और उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम को उनकी कार्यप्रणाली में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
ये भी पढ़ें- Dumka : झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, प्याज के बोरे के अंदर झुपाकर…

ये भी पढ़ें- Mandar Robbery मामले का सनसनीखेज खुलासा, लाखों कैश के साथ तीन गिरफ्तार…
संदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने समय पर मुक़दमे की चार्जशीट पेश नहीं की, जिससे विभागीय कार्यों में रुकावट आई और न्यायिक प्रक्रियाओं में देरी हुई। इसी कारण हजारीबाग एसपी ने उन्हें सस्पेंड करने का निर्णय लिया। वहीं, उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम को निरंतर क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं के कारण सस्पेंड किया गया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : शौच के लिए गई महिला पर गिरा ठनका, गंभीर…
Breaking : उरीमारी थाना के नए प्रभारी बने नथू उरांव
रामकुमार राम पर आरोप है कि वह अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाए और इलाके में अपराधियों का मनोबल बढ़ा। सस्पेंड किए गए दोनों थाना प्रभारी के स्थान पर प्रशासन ने नई नियुक्तियां की है। लोहसिंघना थाना के नए प्रभारी के रूप में पुन्नू यादव और उरीमारी थाना के नए प्रभारी के रूप में नथू उरांव को नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : सास के अंतिम संस्कार में गए थे, घर पर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर…
यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। हजारीबाग एसपी ने इस निर्णय के बाद स्पष्ट किया कि विभाग में अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब नए थाना प्रभारी अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए क्षेत्र में बेहतर प्रशासनिक कार्यों को सुनिश्चित करेंगे।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट–