जमीन विवाद में चली ईंट, पत्थर और गोली, विडियो वायरल

धनबादः धनबाद जिले के भूली आजाद नगर अमन सोसायटी में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में जमकर मारपीट की घटना घटी है। न्यू पांडरपाला इस्लामपुर के रहने वाले मेराज कुरैशी और शाहबाज कुरैसी के बीच जमीन विवाद में मारपीट हुआ। इस दौरान ईंट, पत्थर और लाठी डंडे भी दोनों ओर से चले हैं।

22Scope News

यही नहीं गोलीबारी भी की गई है। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। यह वीडियो इनमें से एक पक्ष की ओर से सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। वीडियो की चर्चा धनबाद में जोरों पर है, वहीं सिटी एसपी ने वीडियो के मामले में बताया कि घटना की जानकारी मिली है।

मारपीट के दौरान फायरिंग भी हुई

संबधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वीडियो में लाठी डंडे से दो पक्ष मारपीट करते नजर आ रहे हैं। छत पर से कुछ लोग ईंट पत्थर फेंक रहे हैं। एक व्यक्ति छत पर पिस्टल लेकर लहराते हुए नजर आ रहा है। उसके द्वारा फायरिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें- भारी मात्रा में मिला गांजा, तस्कर गिरफ्तार 

मारपीट की इस घटना में न्यू पांडरपाला इस्लामपुर के रहने वाले मेराज कुरैशी, शाहबाज कुरैशी समेत दोनों पक्षों के कई लोग घायल हैं। सभी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। शाहबाज कुरैशी ने भूली ओपी में मामले को लेकर शिकायत की है।

धमकी देते हुए रंगदारी की हुई मांग

अपने आवेदन में कहा है कि उसके चचेरे भाई युनुस खान अमन सोसायटी एक जमीन देखने के लिए गए थे। अमन सोसायटी के रहने वाले समीर खान और राजा खान ने उसे धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की गई।

वहीं मामले की जांच पड़ताल पुलिस फिलहाल कर रही है। सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। मामले को लेकर भूली ओपी की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share with family and friends: