कैमूर: कैमूर के रामगढ विधानसभा क्षेत्र अन्तरगत मानिकपुर दुघरा गांव में लंबे समय से पुल की मांग अब साकार होने जा रही है। अब लोगों में उम्मीद जगी है कि बहुत जल्द यहां पुल का निर्माण किया जायेगा जिससे करीब 12-15 किलोमीटर की दुरी घट कर महज 2 किलोमीटर की रह जाएगी। दरअसल रामगढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुघरा गांव में दुर्गावती नदी पर पुल की मांग लंबे से समय से की जा रही थी। Durgawati
गुरुवार को पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया जिसके बाद अब लोगों के चेहरे पर उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। अधिकारियों के द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी के बावजूद स्थानीय ग्रामीण धूप में खड़े दिखे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गावती नदी पर बरसात के दौरान पानी भर जाने की वजह से लोगों को प्रखंड मुख्यालय और दिल्ली कोलकाता हाईवे पर जाने के लिए 12-15 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता था। अब पुल बन जाने से यह दूरी महज दो किलोमीटर हो जाएगी। Durgawati Durgawati Durgawati Durgawati Durgawati
यह भी पढ़ें – Taste ही नहीं रोजगार भी देती है मुजफ्फरपुर की लीची
इतना ही नहीं इमरजेंसी के वक्त बीमार लोगों को अक्सर अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो जाती थी लेकिन जब यहां पुल बन जायेगा तो लोगों को समय पर इलाज भी मिल सकेगा साथ ही गांव के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए गांव से बाहर भी जा पाएंगे। पुल के लिए स्थल निरीक्षण भर से ही स्थानीय लोगों के चेहरे पर काफी ख़ुशी देखी गई। स्थल निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता अद्वित ने बतया कि दुघरा मानिकपुर में सुवरा नदी और दुर्गावती नदी का मिलान होता है। इस जगह पर स्थानीय लोग लंबे समय से पुल निर्माण की मांग कर रहे थे और इसी को लेकर आज स्थल निरीक्षण किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कल Jamalpur आयेंगे रेल मंत्री, 17 साल बाद रेल मंत्री के आगमन से लोगों को बड़ी उम्मीदें
कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट