धनबाद: गुरुवार की रात पूर्वी टुंडी पुलिस ने साइबर अपराध करते हुए दो शातिर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस दौरान पूर्वी टुंडी के लटानी गांव के दास टोला निवासी प्रेम प्रकाश दास और उसके साला गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी संजय कुमार दास को गिरफ्तार किया है.
यह जानकारी डीएसपी टू संदीप कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों समेत कुल तीन व्यक्तियों के खिलाफ पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किया है.
उसके पास से कई मोबाइल फोन, सीम, एक डायरी व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिसमे सैकड़ों बैंक खातों, मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी है.
दोनों आरोपी इन्हीं बैंक खातों से जुड़ी जानकारी के आधार पर ऑनलाइन ठगी करते थे. दोनों ने अपने सरगना का नाम बताया है. वह जामताड़ा जिला का रहने वाला है.