नालंदा : नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के जमुआरा लुचन टोला में प्रेम विवाह का मामला खूनी संघर्ष में बदल गया है। एक भाई ने अपनी बहन के पति के बड़े भाई पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के अनुसार, स्वर्गीय कमल रविदास के 45 वर्षीय पुत्र अशोक रविदास अपने काम के लिए घर से निकला था। इसी दौरान घात लगाए संजय रविदास के पुत्र शिव शंकर कुमार उर्फ गोरे राम ने उस पर हमला कर दिया और गोली मार दी। गोली अशोक रविदास की पीठ में लगकर गर्दन को चीरते हुए निकल गई।
इस घटना की जड़ 5 महीने पहले हुई एक प्रेम विवाह है। अशोक रविदास का छोटा भाई सिंटू रविदास ने अपनी पड़ोसी सुधा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह से दोनों परिवारों के बीच तनाव चल रहा था। सुधा कुमारी के भाई शिव शंकर इस शादी से नाराज था और उसने सोमवार को सुबह सुधा कुमारी के साथ मारपीट की थी। शिव शंकर को लग रहा था कि अब सुधा का पक्ष लेने उसके ससुराल से लोग बाहर निकलेंगे। इसी इंतजार में वह अपने घर के पास खड़ा था। तभी वहां से अपने काम के सिलसिले में निकल रहे अशोक रविदास के साथ उसकी कहासुनी हुई और उसने गुस्से में गोली चला दी।
यह भी देखें :
घायल अशोक रविदास को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हिलसा सर्किल इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह ने मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस गांव में कैंप कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है।
यह भी पढ़े : नालंदा के मेहुदीनगर गांव में पेयजल के लिए हाहाकार
राजा कुमार की रिपोर्ट