गयाजी : गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने चुनावी अभियान चलाया। इस इस दौरान मानपुर प्रखंड के लक्खीबाग मोहल्ला सहित कई क्षेत्रों में वे गए, जहां लोगों ने फूल-माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों को मतदान करने को लेकर नुक्कड़ नाटक भी किया गया।

हमारा चुनाव चिन्ह् हाथी छाप है, हाथी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता – BSP प्रत्याशी चितरंजन कुमार
इस मौके पर बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह् हाथी छाप है और हाथी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि हम समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैं और सभी लोग हमें अपना समर्थन भी दे रहे हैं। वजीरगंज का विकास करना हमारी प्राथमिकता है और निश्चित रूप से इस बार 14 नवंबर को बदलाव दिखेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है और हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : AAP के प्रत्याशी अनिल कुमार बोले- 35 सालों में गयाजी की हालत बद से बदतर…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















