Reservation
पश्चिम चंपारण: बहुजन समाज पार्टी की पश्चिमी चंपारण जिला इकाई ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय में धरना – प्रदर्शन शुरू किया लेकिन बारिश के कारण प्रदर्शन नेपाली पथ स्थित नील गंगा विवाह भवन में बैठक के रूप में परिणत हो गया। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर और प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पर हो रहे सामाजिक अत्याचार और आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ यह लड़ाई लंबे समय तक चलेगी।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह बहुजन समाज को कमजोर करने की साजिश कर रही है। आए दिनों बिहार में दलित, शोषित एवं वंचितों के बहन बेटियों के साथ बलात्कार, हत्या की घटनाएं हो रही है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। नीतीश कुमार की सरकार किसी भी घटना में न्याय नहीं दिला रही है। उन्होंने कहा की बहुजन समाज पर हो रहे सामाजिक उत्पीड़न और आरक्षण के वर्गीकरण के खिलाफ यह लड़ाई केवल एक दिन का संघर्ष नहीं है, बल्कि यह लंबी लड़ाई है।
सरकार बहुजन समाज के हक और अधिकारों को खत्म करने की साजिश कर रही है, लेकिन हम इसे किसी भी हाल में सफल नहीं होने देंगे। आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमें अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर लड़ने की जरूरत है, ताकि बहुजन समाज को उसका न्याय मिल सके। उन्होंने सभी से एकजुट होकर इस संघर्ष को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने कहा कि आरक्षण बहुजन समाज का अधिकार है और इसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन मुद्दों को नहीं सुलझाया, तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा।
वहीं, बैठक को केंद्रीय प्रदेश प्रभारी लालजी मेघांकर, प्रदेश सचिव कन्हैया कुमार रविदास, जिला प्रभारी जगतनारायण कुशवाहा, रामेश्वर भारती और फखरुद्दीन अंसारी, पूर्व सांसद प्रत्याशी उपेंद्र राम, पूर्व जिला अध्यक्ष मो नजीब साहब ने भी संबोधित किया। सभी ने सामाजिक न्याय और आरक्षण के अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आमिलाल रविदास ने की, जबकि संचालन सुभाष राम ने किया। जिला महासचिव ई दशरथ राम और जिला सचिव ई विकास कुमार बैठा ने अतिथियों का स्वागत किया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bhojpur में घर से बुला कर व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने खोखा के साथ बरामद किया…
पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Reservation Reservation Reservation Reservation Reservation Reservation Reservation
Reservation