बसपा की ‘सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा’ में उमड़ा जनसैलाब

बसपा की ‘सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा’ में उमड़ा जनसैलाब

बेतिया : बेतिया में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की आम सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस सभा में बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद, नेशनल को-ऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार शामिल हुए। नेताओं ने जनता को संबोधित करते हुए दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में बसपा की भूमिका निर्णायक होगी।

DIARCH Group 22Scope News

BSP का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ना है

सभा को संबोधित करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है। जो बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान और मान्यवर कांशीराम की विचारधारा पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। यही इस जागरूकता यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

देश की कई जातिवादी और पूंजीवादी पार्टियां संविधान के मूल ढांचे को बदलने की कोशिश कर रही हैं

अपने भाषण में आकाश आनंद ने कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों की नीतियों ने गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारी वर्ग की स्थिति को और बदतर बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की कई जातिवादी और पूंजीवादी पार्टियां संविधान के मूल ढांचे को बदलने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में बहुजन समाज के अधिकार सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि बसपा की सरकार ने चार बार सत्ता में रहते हुए ‘सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय’ के सिद्धांतों को अमल में लाकर गरीबों, दलितों और पिछड़ों के जीवन स्तर में ऐतिहासिक सुधार किया। शिक्षा, कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में जो कार्य यूपी में किए गए, वे आज भी मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि अब बिहार में भी बदलाव लाने के लिए बसपा को मजबूत करना जरूरी है।

यह भी पढ़े : उपविकास आयुक्त व अपर समाहर्ता ने ‘स्वच्छोत्सव प्ले कार्ड’ का किया विमोचन, गुब्बारे उड़ाकर की कार्यक्रम की शुरुआत…

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img