कैमूर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, अवैध दुकानें और दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
कैमूर : नगर परिषद भभुआ ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। यह संयुक्त कार्रवाई एकता चौक से लेकर जिला जज आवास एवं बिजली कॉलोनी तक की गई, जहां सड़क किनारे लगाए गए अस्थायी दुकानें, ठेला-खोमचे को हटाया गया। वहीं कई दुकानदारों से नियमों के उल्लंघन पर 500 से 5000 तक जुर्माना भी वसूला गया। अभियान के दौरान नगर परिषद का बुलडोजर भी तैनात रहा, जिससे अवैध रूप से फैलाए सामान और अवरोधों को हटाया गया।
अतिक्रमणकारियों को पहले भी दी गई थी चेतावनी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण, जाम और स्वच्छता की समस्या को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदारों को पहले ही निर्देश दिया गया था कि वे सड़क किनारे फैले सामान को हटा लें, लेकिन चेतावनी के बावजूद कई लोगों ने इसका पालन नहीं किया। दुकान के बाहर कूड़ा-कचरा फेंकने पर ₹500 का जुर्माना वसूला गया वहीं अवैध दुकान लगा कर अतिक्रमण पर ₹5000 तक का जुर्माना लिया गया।
बिना लाईसेंस वालें ई रिक्शा चालकों पर भी कार्रवाई, रोजाना बनती थी जाम की स्थिति
अवैध ई-रिक्शा परिचालन व बिना लाइसेंस वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अवैध ई-रिक्शा की भीड़ और दुकानों के फैलाव से मुख्य मार्गों पर रोजाना जाम की स्थिति बन रही थी, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी होती थी। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी।
अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी अभियान रहेगा जारी
नगर परिषद ने साफ किया है कि यह अभियान लगातार एक महीने तक चलेगा। प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई दोबारा सड़क पर अतिक्रमण करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि इस अभियान से शहर को स्वच्छ बनाने, यातायात सुचारू रखने, और जाम की समस्या दूर करने में बड़ी मदद मिलेगी।
ये भी पढ़े : विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला में डर्टी डांस, शिकायत पर पुलिस ने थियेटर्स में की छापेमारी, मचा हड़कंप
ओम प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
Highlights


