नई दिल्ली : DRDO में निकली बम्पर भर्तियाँ – सरकारी नौकरी का मौका तलाश रहे
Highlights
उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है.
DRDO के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
इन पदों पर उम्मीदवार 3 सितम्बर से आवेदन कर सकते हैं..
DRDO में निकली भर्तियाँ – उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका
DRDO Recruitment – DRDO में नौकरी पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास सुनहरा मौका है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने साइंस व इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और
आईटीआई पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकालीं हैं.
इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.
आपको बता दें कि, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होगी.
वहीं, 23 सितंबर तक आवेदन की प्रक्रिया चालू रहेगी…
1900 से ज्यादा निकली भर्तियाँ
DRDO के सेंटर फॉर पर्सोनेल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) ने Senior Technical Assistant और
टेक्निशियन (Technician) के पदों पर 1900 से ज्यादा भर्तियाँ निकाली है.
इनमें से सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी के पदों पर 1075 वैकेंसी निकलीं हैं.
वहीं, टेक्निशियन- ए के पदों पर 826 भर्तियां निकलीं हैं.
DRDO CEPTAM Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
Senior Technical Assistant- बB और Rechnician- A के पदों पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं
DRDO CEPTAM Recruitment 2022: आयुसीमा और सैलरी
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 28 साल तय की गई है.
वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल ईएसएम, दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
अगर सैलरी की बात करें तो सीनियर TEchnical Assistant- बी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900-63200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.