बंपर वोटिंग से मची खलबली, पवन खेड़ा का एनडीए पर बड़ा आरोप, बोले – सरकारी फाइलों की हो रही चोरी
पटना : पहले चरण के चुनाव में बंपर वोटिंग के बाद कांग्रेस–राजद जहां खुश नजर आ रही है वहीं एनडीए पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस सांसद और प्रवक्ता ने कहा कि पता कर लिजीये मंत्रियों के बंगले अभी से ही खाली होने लगे हैं, सरकारी फाइलों की चोरी हो रही है। पवन खेड़ा ने कहा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और
अपने गलतियों को छुपाने में लगी है। ऐसे में सरकारी दफ्तरों में अगर आग भी लगती है तो कोई बड़ी बात नहीं हैं।
महागठबंधन की होगी जीत, बनेगी सरकार
पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार की जनता सतर्क हो चुकी है और वोट चोरी करने का इनका सपना कभी पूरा नही होगा। जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की मीडिया भी सशक्त है। इस बार प्रचंड बहुमत से महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
उपमुख्यमंत्री पद के सवाल पर बोले – सबकों उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा
पवने खेड़ा ने मीडिया कर्मियों के उपमुख्यमंत्री पद के सवाल पर कहा कि कोई चर्चा बंद नहीं हुई है। हमारी सरकार बनेगी तो सबकों उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व मिलेगा। उप मुख्यमंत्री पद के दूसरे दावेदार पर उन्होंने कहा कि कोई चर्चा बंद नहीं हुई है आप लोग के सामने चर्चा बंद हुई है हम लोगों में चर्चा चलती रहती है हमारी सरकार आएगी तो सभी लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।
रणजीत कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































