16.4 C
Jharkhand
Friday, January 24, 2025
No menu items!

Live Tv

spot_img

धनकुबेर DEO के ठिकानों से बरामद हुई नोटों की गड्डियां, निगरानी की टीम ने मंगाई नोट गिनने वाले मशीनें

पश्चिम चंपारण: बिहार में एक बार फिर एक धनकुबेर का खुलासा हुआ है। मामले में विशेष निगरानी इकाई की टीम बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची। विशेष निगरानी की टीम बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के बेतिया, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर स्थित चार ठिकानों पर गुरुवार की सुबह छापेमारी करने पहुंची।

बताया जा रहा है कि धनकुबेर डीईओ के घर से विशेष निगरानी इकाई ने करोड़ों रूपये बरामद किये हैं। डीईओ के ठिकाने पर बरामद नोटों की गड्डियों को गिनने के लिए टीम ने नोट गिनने वाली मशीन मंगाई है। इसके साथ ही चल अचल संपत्ति का ब्यौरा भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ पहले से कई शिकायतें आ रही थी जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज कुमार दराद के निर्देश पर एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी की गई जो कि अभी लगातार जारी है।

उनके ठिकानों से निगरानी की टीम ने नोटों की गड्डियां बरामद की है जिसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली कई मशीनें मंगाई गई है। बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण बेतिया में पोस्टेड है। प्रारंभिक जांच में इनके ठिकानों से करीब 1.87 करोड़ों रुपए से अधिक सम्पत्ति का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि भ्रष्ट अधिकारी की पत्नी सुषमा कुमारी एक संविदा शिक्षिका थीं, जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और वर्तमान में ओपन माइंड बिरला स्कूल, दरभंगा की निदेशक/वास्तविक मालिक के रूप में कार्य कर रही हैं और रजनी कांत प्रवीण के अवैध रूप से अर्जित धन के वित्तीय समर्थन/निवेश से इस संस्थान को चला रही हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Mokama में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा राजनीतिक महकमा

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

DEO DEO DEO

DEO

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img