रांचीः विष्णु अग्रवाल पहुंचे ईडी कार्यालय – व्यवसायी विष्णु अग्रवाल ईडी लगभग 04:05 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे. अपने साथ एक कैरी बैग लेकर पहुंचे थे. जमीन घोटाले मामले में ईडी ने तीसरी बार समन भेजा था. इससे पहले 21 जून और 8 मई को ईडी कार्यालय में हाजिर हो चुके हैं. जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ होनी है. विष्णु अग्रवाल पर चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री का आरोप है. उनपर कोलकाता के रजिस्ट्री कार्यालय से मूल डीड निकालकर उसके रैयत के नाम में छेड़छाड़ कर, फर्जी पेपर घुसेड़कर उसके आधार पर रजिस्ट्री करवाने का आरोप है. इसके लिए विष्णु अग्रवाल ने किसको फंडिंग और सहयोग लिया, इन सभी बिंदुओं पर पूछताछ होनी है.
विष्णु अग्रवाल पहुंचे ईडी कार्यालय

डी के साथ चिट्ठी-पत्री वाले खेल में जुटे विष्णु अग्रवाल
Highlights