बक्सर : बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की तस्करी हो रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बिहार-उत्तर प्रदेश बॉर्डर से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 36 लाख की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई है। उत्पाद विभाग अधिकारी आलोक कुमार ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Highlights
ट्रक में लदी प्याज और लहसुन की बोरियों से कफ सिरप हुआ बरामद
सुबह बिहार-यूपी के बॉर्डर पर स्थित चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस को सूचना पर मिनी ट्रक की बारीकी से जांच शुरू की तो ट्रक में लदी प्याज और लहसुन की बोरियों के बीच करीब 1200 लीटर कफ सिरप छुपाकर रखी गई थी। बरामद कफ सिरप बाजार में मूल्य 36 लाख है। कफ सिरप का उपयोग नशे के लिए किया जाता है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस कारोबार में शामिल नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। यूपी के रहने वाला ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी देखें :
पिकअप वाहन में लदे मादक पदार्थ बरामद चालक फरार
बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र से जहां पुलिस ने 1000 लीटर स्प्रिट बरामद करने में सफलता हासिल किया। जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश से बिहार स्प्रिट मादक पदार्थ लाए जाने की सूचना पर मेरे नेतृत में एक टिम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, अपर थानाध्यक्ष उतम कुमार औक पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार कपिल देव मंडल मौजूद हैं।

सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से नियाजीपुर से सहियार के बीच सड़क पर सघन वाहन जांच चलाया गया। जहां उत्तर दिशा से एक पिकअप वाहन चालक दूर से ही पुलिस को देखा और गाड़ी खड़ी कर भाग निकलने में कामयाब हो गया। खड़ी पिकअप वाहन के पास पहुंचकर तलाशी ली गई तो उसके अंदर ड्रम में स्प्रिट मादक पदार्थ पाया गया। जिसके बाद पिकअप वाहन को पुलिस अभिरक्षा में थाने पर लाया गया और स्प्रिट मादक पदार्थ व वाहन को जप्त कानूनी कार्रवाई किया गया। फरार वाहन चालक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े : जब अचानक थाने पहुंचे महात्मा गांधी के हमशक्ल तो सारे लोग हुए हैरान…
धीरज कुमार की रिपोर्ट