बक्सर : पत्नी-पुत्री की मौत – बक्सर जिले के रघुनाथपुर में आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जंक्शन तक जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक व्यक्ति का पति-पत्नी और बच्चों के साथ अपना यह सफर उसका आखिरी सफर साबित हुआ। असम निवासी दीपक भंडारी अपनी पत्नी ऊषा भंडारी (33) एवं जुड़वा पुत्रियों आकृति (8) और आदिति (8) के साथ आनंद विहार जंक्शन से जलपाईगुड़ी जा रहे थे। इसी बीच रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हो गया। जिसमें उनकी पत्नी और एक पुत्री आकृति भंडारी का निधन हो गया।
पत्नी-पुत्री की मौत
बता दें कि इस दुर्घटना ने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। वह चीख कर रोने की कोशिश तो करते हैं लेकिन जिंदा बच गई अपनी एकमात्र पुत्री को देखकर आंसू भी नहीं निकाल पाते। मासूम बार-बार यह पूछ रही है दीदी और मां को क्या हुआ लेकिन पिता बता सकते की स्थिति में नहीं है। बेटी पिता के मोबाइल फोन में आनन्द विहार जंक्शन पर खींची गई मां और बहन की तस्वीर को चूम रही है जिसे देखकर पिता के साथ ही अस्पताल में मौजूद हर किसी ही आंखे छलछला जा रही है।
दीपक भंडारी बताते है कि वह दिल्ली बार में नौकरी करते हैं वहां से छुट्टियों में अपने गांव जलपाईगुडी जा रहे थे। दिल्ली स्टेशन पर पत्नी बच्ची साथ सेल्फी ली उसके बाद सफर शुरू हुआ। दीपक भंडारी ने बताया की ट्रेन जैसे ही रघुनाथपुर के पास पहुंची ट्रेन का बैलेंस बिगड़ा और पलटी मार दी। लेकिन, उन्हे क्या मालूम था कि उनका यह सफर अधूरा ही रह जाएगा।
एसके राजीव की रिपोर्ट