पटना : लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। आठ या नौ जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ऑवर ऑल बात करें तो एनडीए (293), इंडिया गठबंधन (234) और अन्य 16 सीटों पर चुनाव जीत दर्ज की है। बिहार की बात करें तो बीजेपी (12), जदयू (12), लोजपा रामविलास (5), राजद (4), कांग्रेस (3), वामदल (2), हम (1) और अन्य एक सीट पर दर्ज की है।
7 सीटों पर होगा उपचुनाव
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार में सात सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। जिसमें राज्यसभा (2), एमएलए (4) और एक एमएलसी पद के लिए उपचुनाव होने हैं। राज्यसभा की बात करें तो बीजेपी की एक सीट खाली हो गई है जबकि राजद की एक सीट खाली हुई है। वहीं विधायक की बात करें तो राजद कोटे से दो विधायक सांसद बन गए हैं। वहीं सीपीआई एमएल से एक सीट और हम से एक सीट खाली हुई है। जबकि एमएलसी की बात करें तो जदयू की एक सीट खाली हुई है।
NDA और INDIA गठबंधन में फिर देखने को मिलेगा जोर आजमाइश
बीजेपी कोटे से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर नवादा लोकसभा सीट से सांसद बने हैं जबकि राजद कोटे से मीसा भारती पाटलिपुत्र से सांसद चुनी गईं हैं। राजद के रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह बक्सर सीट से सांसद चुने गए हैं, गया के बेलागंज से राजद के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव जहानबाद सीट से सांसद चुने गए हैं। वहीं आरा से सीपीआई एमएल से सुदामा प्रसाद सांसद चुन लिए गए हैं। जबकि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद बने हैं। सात सीट के उपचुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में फिर जोर आजमाइश देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़े : Breaking : राष्ट्रपति से मिले मोदी, बनाएंगे तीसरी बार सरकार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट