ग़ोपालगंज : फुलवरिया और हथुआ थाना क्षेत्र की अलग-अलग दुकानों में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ बाजार स्थित अमित ज्वेलर्स में अपराधी लूटपाट करने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने खुद को बिहार सरकार का अधिकारी बताकर ज्वेलरी की दुकानों में लूटपाट की। अपराधी लूटपाट करने के बाद बाइक से फरार हो गए। इधर, लूटपाट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज से निकाली गई तस्वीर के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
Highlights
गहने लेकर फरार हो गए अपराधी
पहली घटना फुलवरिया थाने के कोयलादेवा बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स नामक दुकान की है। सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे हथियार से लैश दो लुटेरे खुद को बिहार सरकार का अधिकारी बताकर दुकान में घुसे। दोनों लुटेरे ज्वेलर्स दुकान से गहना लेकर बाइक पर बैठ गए और तेज गति से कुसौंधी की तरफ भाग निकले, जिसके बाद डरे-सहमे दुकानदार शोरगुल करने लगे। शोर सुनकर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसकी सूचना बाजार के व्यवसायियों ने स्थानीय पुलिस को दी।
खुद को बताया इनकम टैक्स ऑफिसर
दूसरी घटना हथुआ थाने के पुरानी किला स्थित सोने की दुकान में घटी। फुलवरिया में लूटपाट करने के बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे अपराधियों ने उक्त दुकान से डेढ लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली। उसके बाद लॉकर से पांच सोने की चैन, अंगूठी लूट लेकर भाग गए।
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी
खिलाड़ी कुमार’ बॉलीवुड तो `थलाईवा’ साउथ में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटी