विशेष अभियान चलाकर धनबाद पुलिस ने 7 घंटे में 105 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

धनबाद पुलिस ने 7 घंटे में 105 वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार

धनबाद. झारखंड के डीजीपी के निर्देशानुसार बीती रात 12 से 6 बजे तक धनबाद पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 105 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह जानकारी एसएसपी एचपी जनार्दनन ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधी पूर्व के कांडो में वांछित थे। वहीं कई कोर्ट में ट्रायल में हाजिर नहीं हो रहे थे।

धनबाद पुलिस की कार्रवाई

एसएसपी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो लोग भी पैसा बनाने के लिए अपराध को चुन रहे हैं, उन्हें पुलिस बख्शेगी नहीं और उन सभी को सलाखो के पीछे भेजेगी। एसएसपी ने कहा कि साइबर क्राइम को नियंत्रण करने के लिए धनबाद पुलिस की विशेष निगरानी है और प्रतिबिंब ऐप की मदद से अभी तक छह माह में 30 क्रीमनल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जिसमे 22 सिम और 90 मोबाइल जब्त किए गए हैं। दो माह में जिले में 4 अपहरण के मामले हुए, जिसका उद्भेदन भी कर लिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि धनबाद पुलिस जनता को भय मुक्त माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों से अपील है कि लोग अपने क्षेत्र में किसी असामाजिक तत्व का पता चलने पर 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचित करें। 12 बजे के बाद उन क्षेत्रों में जहां पहले भी क्राइम हुए हैं, उन इलाकों में अगर किसी का मुंमेंट दिखता है तो वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Share with family and friends: