BPSC में अब पांच बार परीक्षा दे पाएंगे, कैबिनेट ने लगाई मुहर

PATNA: बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा BPSC में अब पांच बार

बैठने का मौका मिलेगा. नीतीश कैबिनेट ने इसकी स्वीकृति दे दी है.

पहले अभ्यर्थियों को तीन बार परीक्षा देने का मौका मिलता था.

वहीं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को सुगम बनाने

के लिए बाइलॉज के प्रारूप पर मुहर लगा दी गई है.

बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा – कैबिनेट ने कुल 12 प्रस्तावों को दी मंजूरी

नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 12 एजेंडो को स्वीकृति दी गई है.

बिहार वन आच्छादन बढ़ाने के लिए सरकार ने पहल की है.

वहीं 115 करोड़ 41 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति

एवं खर्च पर मुहर लगा दी गई है. कैबिनेट ने गोपालगंज

में पुलिस लाइन बनाने की स्वीकृति दे दी है. पुलिस केंद्र के लिए नया भवन फर्नीचर आदि के लिए राशि स्वीकृत किया गया. गोपालगंज पुलिस केंद्र के लिए 54 करोड़ 97 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

हाई कोर्ट के 64 सेक्रेटरी के पद में से दस पद को बेंच सेक्रेटरी में पुनर्गठन

वहीं हाईकोर्ट के 64 सेक्रेटरी के पद में से दस पद को बेंच सेक्रेटरी में पुनर्गठन पर मुहर लगा दी गई है. पीएमसीएच में पावर ग्रिड बनेगा . ग्रीन ग्रीन जीआईएस ग्रिड उप केंद्र. 132/33 केवी का ग्रिड लगाया जाएगा.इसमें 255 करोड़ रुपए खर्च आयेगी. वर्ष 2022 और 23 के वित्तीय वर्ष में खर्च होगा.


विपार्ड को अस्थाई कैंपस चलाने के लिए मिले 98.45 करोड़

विपार्ड को अस्थायी कैंपस चलाने मिला 98.45 करोड़ रुपए. विज्ञान एवम प्रावैधिकी में पदांे का सृजन किया गया. कुल 27 पद सृजित किए गए हैं. भागलपुर पॉलिटेक्निक और दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज में पदो का सृजन. दरभंगा में कुल 18 और भागलपुर 9 पदो का सृजन किया गया. इधर सिंगल युजेज़ प्लास्टिक बैन करने के लिए कानून बनाया गया. सदन में विधेयक पेश होगा . विधेयक पेश किए जाने पर फैसला लिया गया. कल सें शुरु होने वाले सदन में पेश होगा विधेयक.

Share with family and friends: