रांची: हेंमत कैबिनेट की बैठक नौ जनवरी को चार बजे शाम को होगी.
बैठक में हरमू फ्लाई ओवर के साथ स्मार्ट सिटी में होटल ताज को भूमि आवंटन को लेकर प्रस्ताव आ सकता है.
हरमू फ्लाई ओवर जो 3.528 का होगा इसके निमार्ण में 487 करोड़ के खर्च का प्रस्ताव है. यह फोर लेन होगा.
ये भी पढ़ें- पत्थर तले दबकर मजदूर जख्मी
फ्लाइओवर का निर्माण एसीबी कार्यालय से कराया जायेगा.
यह रातू रोड चौराहा पर एलिवेटेड कॉरिडोर के उपर से पार करते हुए सहजानंद चौक तक जायेगा.
यह से एक रैंप हरमू चौक वहीं दूसरा कडरू जाने वाले रास्ते पर उतरेगा.
ये भी पढ़ें-राशन डीलरों ने निकाला आक्रोश रैली
यहां से फ्लाईओवर पर चढ़ने की भी व्यवस्था होगी.
फ्लाईओवर का रैंप गोशाला के पास भी उतरेगा इस से पिस्का मोड़ और रातू रोड की ओर जाने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगा.
गोशाला पर उतर कर लोग आकाशवाणी के पहले रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर चढ़ सकेगे.
फ्लाइओवर निर्माण योजना में हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे आगे कोई परेशानी नहीं हो.