MLC सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करना सुनियोजित साजिश- RJD

MLC

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई एमएलसी सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद की सदस्यता आचार समिति की रिपोर्ट के आधार पर रद्द कर दी गई। सुनील सिंह की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद राजद जदयू समेत एनडीए की सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में राजद ने एक प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला और सुनियोजित साजिश के तहत सदस्यता रद्द करने का आरोप लगाया।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह कार्रवाई सीएम के निर्देश पर सुनियोजित साजिश के तहत की गई है, यह निंदनीय है। जदयू ने सुनील सिंह पर सीएम की मिमिक्री का आरोप लगाया है तो जदयू मिमिक्री वाली वीडियो भी सार्वजनिक करे। उनकी सुनील सिंह का पक्ष सुने बगैर एक तरफा कार्रवाई की गई है और उनकी विधान परिषद की सदस्यता रद्द कर दी गई।

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सीएम ने सदन के अंदर जीतन राम मांझी को अपशब्द कहा था, महिलाओं को लेकर सदन के अंदर कई बार आपत्तिजनक बातें कही इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनील सिंह पर कार्रवाई में विधायी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है साथ ही उन्होंने कार्रवाई के लिए सत्ता और विपक्ष के लिए एक मानक की मांग की।

यह भी पढ़ें-   लालू यादव Darbhanga के लिए रवाना, मुकेश सहनी के पिता को देंगे श्रद्धांजलि

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

MLC MLC MLC

MLC

Share with family and friends: