पटना : बिहार विधानसभा के तारीखों के ऐलान होने के बाद तमाम प्रत्याशी अपनी दावेदारी को लेकर अपने नेताओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं। बता दें कि आज राबड़ी आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेताओं की बैठक चल रही थी जो कि खत्म हो गई है। कुछ घंटे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हर घर से एक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस बीच आज कांटी विधानसभा, हसनपुर विधानसभा के साथ-साथ सोनपुर विधानसभा से कई ऐसे राष्ट्रीय जनता दल के समर्थक पहुंचे जो मौजूदा विधायक का टिकट काटवना चाहते हैं।
कार्यकर्ताओं ने कहा- अभी जो कांटी से RJD के मौजूदा विधायक हैं वह कोई काम नहीं किए हैं
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी जो कांटी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के मौजूदा विधायक हैं वह कोई काम नहीं किए हैं। उनको अगर फिर से राजद टिकट देगी तो हमलोग हराने का काम करेंगे। इसके साथ ही साथ सोनपुर के लोगों ने कहा कि अगर रामानुज यादव को टिकट मिला तो वह चुनाव हार जाएंगे। अगर तेज प्रताप यादव फिर से आते हैं तो उनको हम स्वागत करेंगे। क्योंकि हमारा वह विधायक हैं। आज तक कोई विधायक इतना काम नहीं किया जितना तेज प्रताप यादव ने हसनपुर के लोगों के लिए काम किया है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : राबड़ी आवास पर होगी बड़ी बैठक, तेजस्वी भी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights