Hazaribagh : हजारीबाग से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों का हुजुम राजधानी रांची के लिए रवाना हुए हैं। अभ्यर्थियों का बड़ा हुजुम पैदल मार्च करते हुए रांची के लिए निकले हैं। कल राजधानी रांची में पहुंचकर सभी अभ्यर्थी JSSC CGL परीक्षा में धांधली को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे।
Highlights
Hazaribagh : परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं छात्र
बता दें कि JSSC CGL परीक्षा के बाद से ही लगातार परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे है। जिसके बाद अभयर्थी CGL परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही छात्र झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी और बन्ना गुप्ता के बयान से भी नाराज दिख रहे हैं। CGL परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। अभ्यर्थी इस बार आर या पार के मूड में नजर आ रहे हैं।
हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—-