जहानाबाद: जहानाबाद में पत्रकार के साथ लूटपाट और मारपीट से आक्रोशित पत्रकारों ने बीती शाम कैंडल मार्च निकाला। पत्रकारों ने पुलिस से मांग की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान पत्रकारों ने कहा कि बीच शहर में पत्रकार पर हमला हुआ है यह काफी निंदनीय है। रविवार की शाम एक अख़बार के पत्रकार संतोष शर्मा के साथ अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया और उनका मोबाइल तथा सोने का चेन भी छीन लिया था।
पत्रकार पर हमला के विरोध में आज जिले के पत्रकार एक साथ जमा हो कर कैंडल मार्च कर रहे हैं तथा पुलिस से मांग कर रहे हैं कि जल्दी से आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। पत्रकारों ने कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है तभी तो बीच सड़क एक पत्रकार के साथ अपराधियों ने मारपीट की और उनका मोबाइल तथा चेन छीन लिया। पत्रकारों ने जहानाबाद में काको मोड़ से कैंडल मार्च निकल कर अरवल मोड़ तक पहुंची। कैंडल मार्च में कई सामाजिक कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर Patna में शास्त्रीय संगीत महोत्सव का आयोजन
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
Jehanabad Jehanabad
Jehanabad