रेल ट्रैक पर मिला केन बम, ट्रेनों के पहिये थमे

रेल ट्रैक पर मिला केन बम, ट्रेनों के पहिये थमे

कोडरमा : हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे लाइन पर कोडरमा व गया जंक्शन के बीच मंगलवार को केन बम मिलने की सूचना के बाद रेलवे में अफरातफरी मच गई। धनबाद कंट्रोल को सूचना मिली थी कि यदुग्राम और बसकटवा हाल्ट के बीच पोल संख्या 420/10 के समीप डाउन लाइन की पटरी पर केन बम रखा है। आनन-फानन में अप एवं डाउन दोनों लाइन पर परिचालन रोक दिया गया।

कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार तथा जीआरपी थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रैक से बम को हटाकर किनारे किया गया। इस दौरान दोपहर 3.20 बजे से शाम 5.40 बजे तक दोनों लाइनों पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह थम गया।

बम हटाने के बाद दोनों लाइनों पर रेल का परिचालन शुरू कराया गया। घटना की सूचना मिलने के गाद शाम में आरपीएफ धनबाद के साहयक सुरक्षा आयुक्त सुरेश मिश्रा भी घटनास्थल पर गए  उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जांच के बद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर, गया जीआरपी प्रभारी अजय कुमार सिंह भी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। बम को डिफ्यूज करने के लिए बोधगया से बम निरोधक दस्ता बुलाया जा रहा है। आरपीएफ व रेलवे के अधिकारी मामले में विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share with family and friends: