Cannes film festival में दुनिया भर के सितारे जमीं पर उतर आए हैं. कांन्स में भारत की भी कई हस्तियां रेड कार्पेट में वॉक करने पहुंची हैं. लेकिन इस बार 2024 का कान्स भारतीय सिनेमा के लिए बहुत ही खास रहा. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुसूया सेनगुप्ता ने इतिहास रच दिया है, अनुसूया को कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया है और ऐसा कान्स के इतिहास में पहली बार बार हुआ कि किसी भारतीय एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है. अनुसूया सेनगुप्ता को Cannes Film Festival के अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया.
फिल्म शेमलेस के लिए मिला अवार्ड
फिल्म शेमलेस में अनुसूया सेनगुप्ता ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है. इस फिल्म को बुल्गारिया के फिल्ममेकर बोजानोव ने डायरेक्ट किया है. शेमलेस फिल्म की कहानी एक सेक्स वर्कर पर बेस्ड है, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद भाग जाती है और दिल्ली के वेश्यालय चली जाती है.
कौन है अनुसूया सेनगुप्ता
अनुसूया सेनगुप्ता कोलकत्ता की रहने वाली हैं. उन्होंने जादवपुर यूनिवर्सिटी से इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है. हालांकि अनुसूया का पहली पसंद एक्टिंग नहीं थी, वो पत्रकारिता करना चाहती थी. लेकिन 2013 में वो मुंबई पहुंची और यहां उन्होंने फ़िल्मों के लिए प्रोडक्शन डिज़ाइनर का काम करना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू की.