40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

धनबाद में 2 दिसंबर से इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर

धनबाद : इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर – जिले में 2 दिसंबर से 12 तक

इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर का आयोजन गोल्फ ग्राउंड में होगा.

इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में सात देशों समेत 15 राज्यों के 200 स्टॉल लगाये जाएंगे.

इसके आयोजन का उद्देश्य धनबाद के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.

यह जानकारी जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय ने यूनियन क्लब में प्रेस को दी.

इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर

पूर्वी भारत का है सबसे बड़ा व्यापार मेला

प्रेस वार्ता में मौजूद महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर

पूर्वी भारत के सबसे बड़े व्यापार मेलों में से एक है. जहां बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित करेगा.

पूरी प्रदर्शनी को लकड़ी के मंच और हरे रंग की जाली के साथ रेड कार्पेट

और एयर कंडिशन्ड हैंगर के साथ कवर किया जाएगा. एसोसिएशन व्यापार

और उद्योग के माध्यम से अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने के लिए

इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. ताकी धनबाद में भी व्यापार को बढ़ावा मिल सके.

इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर

इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर : धनबाद के व्यापार को मिलेगा बड़ा लाभ

सीसीजी मार्केटिंग के चंदन चटर्जी के अनुसार इस ग्रैंड ट्रेड फेयर से

धनबाद के व्यापार को बड़ा लाभ मिलेगा.

इसमें सात देशों और 15 राज्यों के अलावा धनबाद के व्यवसायी भी भाग लेंगे.

जिनमें बांग्लादेश, मलेशिया, अफगानिस्तान, दुबई, थाईलैंड, सिंगापुर की यूनियनें भी शामिल होंगी.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल/मुन्ना

झारखण्ड का पहला वर्चुअल ट्रेड फेयर, एक्सपो उत्सव का पोस्टर रिलीज़

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles