पटना: बिहार का पकड़ौआ विवाह का कुप्रथा काफी प्रचलित है। एक बार फिर बिहार में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। मामला पटना जिला के मोकामा की है जहां कन्हाईपुर निवासी नाबालिग अभिषक कुणाल की शादी बंदूक के नोक पर जबरन करवा दी गई। मामल में पीड़ित अभिषेक ने बताया कि वह स्टेशन की तरफ कुछ सामान खरीदने गया था तभी तीन से चार की संख्या में हथियारबंद लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और लेकर चले गए। और फिर उसकी जबरन बंदूक के नोक पर शादी करवा दी।
Highlights
परिजनों ने मामले की सूचना बाढ़ थाना की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने लड़की के घर छापेमारी कर लड़का को बरामद कर लिया। पीड़ित की मां ने शादी को मानने से इंकार कर दिया और थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक दो भाई एक बहन में सबसे छोटा है और उसके किसी भी भाई बहन की शादी नहीं हुई है। पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- पटना के Barh में वज्रपात से महिला समेत 2 की मौत
बाढ़, पटना से विकास कुमार की रिपोर्ट
Bihar Bihar Bihar
Bihar