जयप्रकाश भाई पटेल पर दल-बदल मामले में केस दर्ज

जयप्रकाश भाई पटेल पर दल-बदल मामले में केस दर्ज

रांची: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल दल-बदल मामले में फंस गए है. झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने इसको लेकर केस दर्ज किया है।

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के आवेदन के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है। अब स्पीकर ट्रिब्यूनल ने पटेल और बाउरी को नोटिस जारी किया है।

दोनों को खुद या अपने वकील के माध्यम से दो मई तक पक्ष रखने को कहा गया है। दोनों पक्षों के बात रखने के बाद ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई शुरू होने की संभावना है। पटेल भाजपा के टिकट पर मांडू विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। हाल ही में वे कांग्रेस में शामिल हो गए।

कांग्रेस ने उन्हें हजारीबाग से अपना प्रत्याशी बनाया। उधर, भाजपा ने कुछ महीने पहले ही पटेल को विधानसभा में पार्टी का सचेतक बनाया था।

उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर को पत्र लिखकर उन्हें सचेतक पद से हटाने का अनुरोध किया था। कहा था कि पटेल

Share with family and friends: