Ranchi : राजधानी रांची में जेएमएम के कई बड़े नेताओं के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है। यह केस बीजेपी ने अरगोड़ा थाने में दर्ज कराया है। दर्ज मामले में सोशल मीडिया साइट पर बीजेपी की फर्जी तस्वीर लगाकर पार्टी की छवि खराब करने और उनको बदनाम करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन से होगी JSSC-CGL की परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी…
Ranchi : बीजेपी के खिलाफ गलत संदेश फैलाने का लगा है आरोप
यह मामला भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संतोष राम ने दर्ज कराया है। यह मामला अरगोड़ा थाना में आईटी एक्ट के तहत नामजद पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और आगे मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : सीएम हेमंत की बड़ी घोषणा, 18 साल की युवतियों को भी मिलेगा मंईयां योजना का लाभ…
इस मामले में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष, जेएमएम अध्यक्ष, आईटी सेल प्रभारी और सोशल मीडिया के प्रभारी के नाम पर मामला दर्ज कराया गया है। अरगोड़ा थाने में दर्ज मामले के अनुसार 23 अगस्त को मोराबादी मैदान में हुए युवा आक्रोश रैली के दौरान सोशल मीडिया साइट पर बीजेपी के खिलाफ गलत संदेश फैलाने का प्रयास किया गया था।
Highlights