मोतिहारी: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सात गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को उपाधि प्रदान किया. साथ ही, कई प्रशासनिक भवन और छात्रावास का उद्घाटन और स्मारिका का विमोचन भी किया. उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में छात्रों को राष्ट्रहित में कार्य करने की नसीहत दी.
इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत बिहार सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे.
उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू ने कृषि क्षेत्र में हो रही प्रगति के बारे में विस्तार से बताया. देश की राजनीति, लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय और शिक्षण संस्थानों में गिरावट पर चिंता प्रकट करते हुए इसके लिए कास्ट,कम्युनिटी, कैश और क्रिमनिलिटी को जिम्मेवार बताया.
रांची की बेटी, रिम्स से गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ. अर्चना शर्मा की आत्महत्या पर डॉक्टरों का फूटा गुस्सा