गया: विश्व धरोहर बोधगया में विश्व को शांति व अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान बुद्ध की 2569वीं जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर विश्व शांति हेतु प्रार्थना की गई। ट्रिबिड पावन जयंती समारोह तथागत भगवान बुद्ध की जन्म ज्ञान की प्राप्ति और परिनिर्वाण तीनों एक ही इसी तिथि को हुई थी ऐसा संजोग किसी अन्य महापुरुष के साथ नहीं हुई है इसलिए बहुत श्रद्धालुओं के लिए यह दिन खास है। Gaya Gaya Gaya Gaya
यह भी पढ़ें – पूरा Pakistan नष्ट होना चाहिए, अभी से कर रही हूं बेटा को तैयार, पुलवामा हमला में शहीद की पत्नी और मासूम बेटे ने कहा…
पावन जयंती के अवसर पर दुनिया की सबसे बड़ी 100 फीट की लंबी टेंपल स्लीपिंग बुद्ध स्टैचू के समझ टेंपल के प्रधान बहुत धर्मगुरु आरीपाल भंते के नेतृत्व में सैकड़ो दीपक जलाकर विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई प्रार्थना की गईl उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध शांति के संदेश वॉक थे वह पूरी दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाया और उन्होंने बताया कि भारत मैं युद्ध में मारे गए सभी लोगों के आत्मा के शांति के लिए यहां पर विशेष प्रार्थना की गई है और संदेश दे रही है कि भगवान बुद्ध युद्ध के पक्ष में नहीं थेl
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor खत्म नहीं स्थगित किया है, PM मोदी ने POK की भी की चर्चा
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट