Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

झारखंड : 24 घंटे में कोरोना से 12 मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी

रांची : 24 घंटे में  झारखंड में 12 लोगों की कोरोना से जान गई. एक तरफ जहां कोरोना के रोजाना मिलने वाले मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, मगर मौत के आंकड़े डराने वाले हैं. सबसे अधिक पांच मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई है. इसके अलावा रांची में दो और खूंटी, लातेहार, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू व रामगढ़ में एक-एक लोगों की मौत हुई. झारखंड में राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक मौत हो रही है. राष्ट्रीय औसत 1.30 है जबिक झारखंड यह 1.26 है.

बुधवार को 24 घंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में 2617 संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे अधिक रांची से 809, पूर्वी सिंहभूम से 515 मिले हैं. इसके अलावा भी चार जिलों से 100-100 से अधिक संक्रमित मिले हैं. ऐसे जिलों में बोकारो-135, धनबाद-135, दुमका-118 व सरायकेला-111 शामिल हैं. राज्य में सबसे कम संक्रमित 12-12 गढ़वा व लातेहार जिले से मिले. नये संक्रमितों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 412939 हो गई है. इनमें 380292 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बुधवार को राज्य में 3769 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

वहीं राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या गिरकर 27422 हो गई है. इनमें सबसे अधिक 11294 सक्रिय मरीज रांची में हैं. राज्य में 18 प्लस को 3,22,93,178 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि 18 प्लस के 82 फीसदी लोगों को फर्स्ट डोज और 51 फीसदी को दोनों डोज लग चुका है.

रिपोर्ट : करिश्मा/मदन

Dhanbad breaking- निजी क्लीनिक में सुई लेते ही मरीज की मौत

शराब से 12 मौत के बाद अवैध बस्ती को खाली कराने का आदेश, प्रशासन ने 200 घरों पर चिपकाया नोटिस

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe