झूठे रेप केस मामले में होगी सीबीआई जांच

झूठ रेप केस मामले में होगी सीबीआई जांच

रांची: महिला कांस्टेबल के द्वारा पुरूष कांस्टेबल के खिलाफ झूठा रेप केस दर्ज करने के मामले में अब सीबीआई जांच होगी.

इस मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया है. इस संबंध में आरोपी अनिल कुमार ने याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग करने के साथ 13 माह जेल में बिताने पर मुआवजा देने का आग्रह किया था.

यह घटना 2020 का है कोरोना काल  के दौरान महिला कांस्टेबल ने पूर्वी सिंहभूम के सिदगोड़ा थाने में कांस्टेबल अनिल कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था.

बाद में महिला ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर बताया कि उसने गुस्से में कुछ अधिकारियों के कहने पर यह केस दर्ज कराया था। अनिल ने उसके साथ कुछ गलत नहीं किया.

उसने कहा कि वह हिंदी नहीं जानती, इसलिए एफआईआर में क्या लिखा था, पता नहीं चला। फिर उसने कोर्ट को यह जानकारी दी तो कोर्ट ने अनिल को रिहा कर दिया.

इसके बाद अनिल कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इसकी सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया, ताकि पता चल सके कि इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।

Share with family and friends: