हजारीबाग: नीट यूजी पेपर लीक मामले में लगातार जांच जारी है , सीबीआई की टीम कई बार हजारीबाग का दौरा कर चुकी है,एक बार फिर सीबीआई के डीएसपी स्तर के अधिकारी ओएसिस स्कूल पहुंचे.
स्कूल में आयोजित हुई परीक्षा से संबंधित कई फाइलें, रजिस्टर और कागजात की लगभग एक घंटे तक जांच की. परीक्षा लीक मामले में सीबीआइ की टीम पिछले 25 जून से अबतक एक दर्जन से अधिक बार जांच-पड़ताल के लिए स्कूल पहुंची है.
कई शिक्षकों से भी सीबीआइ ने पूछताछ की है, सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम शहर के कुछ बड़े होटलों में तीन मई से पांच मई 2024 तक ठहरनेवाले ग्राहकों के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है. इस दौरान कौन-कौन लोग होटल में ठहरे, रजिस्टर में इंट्री आदि का अवलोकन टीम ने किया. सूत्रों ने बताया कि डीवीसी के सर्किट हाउस में होटल संचालकों को बुलाकर भी सीबीआइ ने पूछताछ की. सीबीआइ होटलों में गोपनीय तरीके से प्रतिदिन जांच कर रही है.