बेरमो (बोकारो) : पिछले कुछ दिनों से देश के ताप विद्युत संयत्रों में कोयले की कमी की चर्चा जोरों पर है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से देश में बिजली को लेकर बड़ा संकट आ सकता है. लेकिन इस मुश्किल वक्त में भी सीसीएल के बीएंडके एरिया देश को बिजली संकट से निज़ात दिलाने में मदद कर रहा है.
बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव ने कहा कि बीएंडके प्रक्षेत्र हमेशा पावर प्लांट को पर्याप्त मात्रा में कोयला देती आयी है. पूरे बीएंडके क्षेत्र में 1 अप्रैल तक 12 लाख टन कोयला स्टॉक में था. आज 28 लाख टन तक कोयला प्रोडक्शन किया है.
उन्होंने कहा कि टोटल 40 लाख टन कोयला उपलब्ध कराते हुए आज लगभग स्टॉक में 25 से 30 हज़ार कोयला ही स्टॉक में बचा हुआ है. पिछले वर्ष 545 रैक कोयला निकला था. इस वर्ष 855 रैक कोयला निकला है जो पिछले वर्ष से 310 रैक ज्यादा है. इस वर्ष टोटल डिस्पैच 40 लाख टन हुआ, जबकि पिछले वर्ष 28 लाख 35 हज़ार टन ही था.
रिपोर्ट : मनोज कुमार