भाकपा की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समारोह सह सम्मेलन का आयोजन

मधेपुरा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की स्थापना की शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघिनियां के प्रांगण में समारोह सह सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन का प्रारंभ पार्टी के वरीय नेता रमण कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन से हुआ। इस दौरान अंचल मंत्री अनिल भारती की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि हमारी पार्टी का इतिहास साझी शहादत और साझी विरासत की रही है। हम अपने पार्टी के सौ साल के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए भारतीय संविधान, लोकतंत्र एवं गंगा यमुनी तहजीब के सामने उत्पन्न खतरे से लड़ने का संकल्प लेते हैं।

केंद्र की सरकार किसानों और मजदूरों की नहीं कॉरपोरेटों की है – CPI ML

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार किसानों और मजदूरों की नहीं कॉरपोरेटों की है। उनके सभी वायदे छलावा साबित हुआ, आज देश में अच्छे दिन नहीं बल्कि सबसे बुरे दिन आ गए। वहीं भाकपा नेता ने कहा भीषण महंगाई, व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी, दलितों, महिलाओं एवं अकलियतों पर बढ़ते अत्याचार से आम लोग त्रस्त है। परंतु डबल इंजन की सरकार मंदिर और मस्जिद करने में मस्त है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक सुनियोजित साजिश के तहत देश के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को कौड़ी के दाम बेच रही है और धर्म के नाम पर देश को तोड़ रही हैं। भाकपा नेता ने कहा कि देश में कम्युनिस्ट पार्टी बेदाग है, भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।

शताब्दी वर्ष के अवसर पर फासीवाद, संप्रदायवाद और पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने का किया आह्वान

उन्होंने पार्टी स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर फासीवाद, संप्रदायवाद और पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। पार्टी के जिला मंत्री विद्याधर मुखिया ने कहा कि हमारी पार्टी स्वतंत्रता आंदोलन के गर्भ से निकली हुई मेहनतकश अवाम की पार्टी है। हम किसानों और मजदूरों की अनदेखी नहीं सहेंगे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के फसल का लाभकारी दान दें एवं भूमिहीनों को बास की जमीन दे। पार्टी के वरीय नेता रमण कुमार ने कहा कि आजादी के 77 वर्ष के बाद दलित और आदिवासी समाज के लोग कीड़े मकोड़े की जिंदगी जीने को विवश है। पूरे देश में जल, जंगल और जमीन लड़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे। सम्मेलन में सर्वसम्मति से 23 सदस्य अंचल परिषद का गठन किया गया। कामरेड रमेश कुमार शर्मा अंचल मंत्री एवं मो. सिराज और हांसदा सहायक अंचल मंत्री निर्वाचित हुए।

यह भी देखें :

सबको सम्मान की लड़ाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अनबरत लड़ेगी – रमेश कुमार शर्मा

नवनिर्वाचित अंचल मंत्री रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुरलीगंज प्रखंड के सभी पंचायत की भूमिहीनों को बासगीत पर्चा, वंचितों को राशन कार्ड, बेघरों को पक्का मकान और सबको सम्मान की लड़ाई भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अनबरत लड़ेगी। भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री अनिल भारती ने कहा कि हमें फक्र है कि हम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। पार्टी का गौरवशाली संघर्षों का विरासत हम सबों के लिए प्रेरणादायक है। मोके पर पार्टी के नेता रौशन कुमार यादव, उमाशंकर मुन्ना, श्याम सुंदर मंडल, गजेंद्र ऋषिदेव, सुरेंद्र किस्कू, वीर नारायण चौधरी, नित्यानंद यादव, शिवजी साह, जागेश्वर हंसदा, सुखदेव हांसदा, कालेश्वर मुर्मू, दीपक मरांडी, सोनेलाल मरांडी, संजय मरांडी, मो. गब्बर, बबलू मुर्मू , मीना देवी, निर्मला देवी और रेणु देवी आदि बड़ी संख्या में विभिन्न पंचायत से आए भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े : सदर अस्पताल में मिली शिकायत तो मरीजों का हाल जानने पहुंचे भाकपा माले के प्रतिनिधि

रमण कुमार की रिपोर्ट

Video thumbnail
छोटा मुंह बड़ी बात, बाबूलाल जी आप भाजपा छोड़ दीजिए IMMEDIATE - Dr Irfan Ansari
00:26
Video thumbnail
बजट सत्र के लिए हेमंत सरकार कितनी तैयार, सीएम हेमंत के नेतृत्व में ये बनी रणनीति
05:47
Video thumbnail
रांची में BJP आर्थिक प्रकोष्ठ का केंद्रीय बजट पर व्याख्यान का आयोजन, मंत्री गजेंद्र सिंह ने क्या कहा
06:56
Video thumbnail
हजारीबाग पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ, जनता को बताए बजट के फायदे । Hazaribagh News।
03:03
Video thumbnail
रांची पहाड़ी मंदिर में महाकाल की हल्दी रस्म, लोगों में दिखा उत्साह | Ranchi Pahari Temple | @22SCOPE
02:57
Video thumbnail
भारत को पाकिस्तान को शिकस्त देने के लिए चाहिए इतने रन.. जीते तो सेमीफाइनल पक्का!- LIVE
01:03:31
Video thumbnail
मंत्री इरफान अंसारी ने बाबूलाल मरांडी को दे दिया बड़ा ऑफर | Babulal Marandi | Irfan Ansari |@22SCOPE
00:22
Video thumbnail
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक, बजट सत्र से पहले INDI गठबंधन के विधायकों की बैठक
04:56
Video thumbnail
थोड़ी देर में दुनिया देखेगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत,एक दूसरे पर वार पलटवार करने को कौन कितना तैयार?
03:47:13
Video thumbnail
बजट सत्र से पहले Jharkhand Congress की बैठक, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में हुई बैठक News
03:49