रांचीः झारखंड में अगले कुछ दिनों में एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मानें तो केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त संख्या में टीका नहीं मिलने की वजह से टीकाकरण की रफ्तार सुस्त हुई है। कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों को अंजाम देने में लगा है। वहीं सदर अस्पताल में बच्चों के लिए पीआईसीयू के 27 और एच डी यू के 24 बेड वाले यूनिट का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, विशेषज्ञों की ओर से तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चों के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसलिए राज्य सरकार अपनी ओर से तैयारियों को अन्तिम रुप देने में लगा है.
झारखंड में वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि, अगर केंद्र सरकार की ओर से राज्य को टीका ही प्राप्त नहीं होगा तो फिर टीकाकरण प्रभावित होना लाजमी है। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि, जल्द ही राज्य में एक करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। करीब 10 लाख लोगों को दूसरी डोज देने का काम पूरा हो गया है। हालांकि, उन्होंने भी माना कि, वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है।
यह पहला मौका नहीं है जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री टीकाकरण की धीमी रफ्तार के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। विभागीय मंत्री को जब भी अवसर मिलता है वो इसका ठीकरा केंद्र पर फोड़ते हैं। खास बात यह है कि, राज्य सरकार की ओर से 9 से 12 कक्षा की स्कूलों को खोलने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि संक्रमण का फैलाव तेजी के साथ हो सकता है। हालांकि, विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता इससे इंकार करते हैं। उन्होंने कहा कि, जीवन और जीविका दोनों साथ-साथ चलनी चाहिए।