अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यकारिणी ने DM से की मुलाकात

अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यकारिणी ने DM से की मुलाकात

रोहतास : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के केंद्रीय कार्यकारिणी ने सासाराम में कई मांगों को लेकर रोहतास डीएम से मुलाकात की। पिछले दिन तिलौथू में कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट आदि मामले को भी डीएम के समक्ष मुलाकात कर अपनी बात रखी। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के केंद्रीय महासचिव डॉ. आशीष मित्तल, उपाध्यक्ष सुशांतो ओझा, शंकर सिंह कुशवाहा और रोहतास के अयोध्या राम के मौजूदगी में डीएम रोहतास को एक मांग पत्र भी सौंपा।

केंद्रीय महासचिव डॉक्टर आशीष मित्तल ने बताया कि रोहतास जिले के तिलौथू में 62 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध कब्जा है। जिसे मुक्त कराकर भूमिहीनों के बीच वितरित करने। तिलौथू बाजार में अवैध वसूली पर रोक लगाने तथा झूठे मुकदमे वापस लेने आदि मांग को लेकर डीएम रोहतास को एक ज्ञापन सौंपा है। लोगों ने बताया कि पिछले दिन तिलौथू में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान लठैतों ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया। सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी थानाअध्यक्ष तिलौथू ने बैठक कराई और बैठक के बाद भी तीन मुकदमा अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं पर कर दिया गया। जो पूरी तरह से झूठी है।

यह भी पढ़े : बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Share with family and friends: