Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील

चुनावी दौरे पर छपरा पहुंचे सम्राट चौधरी, NDA प्रत्याशी के समर्थन में की वोट की अपील छपरा : बिहार में बीजेपी की चुनावी चरम पर है और नेता अपने उम्मीदवार के समर्थन पर धुआंधार प्रचार अभियान में लगे हैं। छपरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रिवीलगंज में एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में चुनावी सभा को सबोधित किया।RJD प्रत्याशी पर NDA के टक्कर में कोई नहीं हैं, यहां से NDA का झंडा बुलंद होगा - सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छपरा एनडीए का गढ़...

गोपालगंज में मंच से बोले CM नीतीश- इन सब लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगवा देना, भूलना मत

गोपालगंज : बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने के साथ प्रचार अभियान भी गति पकड़ ली है। इसी कड़ी में सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गोपालगंज में दो जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके लिए वे हेलीकॉप्टर से पटना से गोपालगंज पहुंचे। सीएम के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद हैं। सीएम नीतीश की पहली जनसभा सुबह 11 बजे भोरे विधानसभा में जीए उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुई, जबकि दूसरी जनसभा 12:30 बजे बरौली विधानसभा के माधव हाईस्कूल मांझा के मैदान...

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में JDU, RJD और VIP

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मधेपुरा की 4 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, टक्कर में JDU, RJD और VIP मधेपुरा : जिले की चार विधानसभा सीटों पर कुल 37 उम्मीदवार मैदान में वहां पहले चरण में चुनाव होना है। इनमें चारों सीटों पर मुख्य मुकाबला जदयू, राजद और जनसुराग के बीच है।मधेपुरा जिले में कुल चार विधानसभा हैं। चारों विधानसभा मिलाकर सभी दलों के 37 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। इनमें आलमनगर विधानसभा त्रिकोणीय मुकाबला जदयू, वीआईपी और जन सुराज के बीच है। जिसमें पांच निर्दलीय हैं और मुख्य मुकाबला जदयू, जन सुराग और वीआईपी के बीच है। जिसमें...

तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट

Desk. तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद मामले में केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मामले में कहा है कि प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी गयी है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, तिरुपति मंदिर में लड्डू तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में “बीफ टैलो”, “लार्ड” (सूअर की चर्बी से संबंधित) और मछली के तेल उपयोग किए जाने के आरोप के बाद विवाद बढ़ गया है। इसके बाद केंद्र सरकार ने इसमें हस्तक्षेप किया है।

तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद पर केंद्र ने मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है, ‘इस बारे में जानकारी मिलने के बाद मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू से बात की और उनसे विवरण लिया। मैंने उनसे उपलब्ध रिपोर्ट साझा करने को कहा है, ताकि इसकी जांच की जा सकें। मैं राज्य नियामकों से भी बात करूंगा और इसकी जांच करूंगा। खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मैंने रिपोर्ट मांगी है और हम इसकी जांच करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को सीएम नायडू ने आरोप लगाया था कि पिछली वाईएसआर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने तिरूपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में ‘घी’ के बजाय ‘तिरुपति प्रसादम’ के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया था। तिरूपति मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है, जो भगवान विष्णु का एक स्वरूप हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे कलियुग के संकटों और संकटों से मानवता को मुक्ति दिलाने के लिए पृथ्वी पर आए थे।

सीएम नायडू के आरोप पर वाईएसआर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए नायडू पर राजनीतिक लाभ के लिए आधारहीन आरोप लगाने का आरोप लगाया है।

Related Posts

Jio Agentic AI Assistant: छोटे दुकानदारों का 24×7 डिजिटल सेल्समैन ,...

• जल्द ही 10 भारतीय भाषाओं में शुरू होगा • माइक्रो एंटरप्राइज को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा • सेल्समैन का काम भी करेगा जियो एजंटिक एआईJio Agentic...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए...

Indian Army TES 55 Recruitment 2025: 10+2 पास युवाओं के लिए शानदार मौका, 90 पदों पर भर्ती, आवेदन 14 अक्टूबर से 13 नवंबर तक...

नक्सलियों का संघर्ष विराम प्रस्ताव ठुकराया, अमित शाह बोले – हथियार...

गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के संघर्ष विराम प्रस्ताव को खारिज किया। कहा- हथियार डाल आत्मसमर्पण करें, 2026 तक भारत नक्सल मुक्त होगा।नई दिल्ली...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel