पटना: ‘बिहार को बीमारू, घटिया और कई अन्य अपशब्द कहने वाली केंद्रीय विद्यालय (Central School) की प्राथमिक शिक्षिका को केंद्रीय विद्यालय ने निलंबित कर दिया है। शिक्षिका निलंबन की स्थिति में केंद्रीय विद्यालय मशरक के प्राचार्य के अधीन परिवीक्षाधीन रहेंगी। बता दें कि जहानाबाद के एनवां केंद्रीय विद्यालय (Central School) में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षिका दीपाली ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने बिहार को लेकर कई आपतिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। वीडियो में वह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि इससे अच्छा होता कि उन्हें लद्दाख भेज दिया जाता लेकिन बिहार बिल्कुल नहीं भेजना चाहिए।
Highlights
नीतीश Cabinet में शामिल हुए 7 नए मंत्री, दो ने मैथिली में ली शपथ
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि अगर आज भारत विकासशील देश है तो सिर्फ बिहार की वजह से, अगर बिहार को भारत से हटा दिया जाये तो भारत विकसित देश बन जायेगा। उन्होंने बिहार के लोगों को लेकर भी कई आपत्तिजनक बातें की थी। Central School की प्राथमिक शिक्षिका का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद लोगों ने शिक्षिका के ऊपर कार्रवाई की मांग की। मामले का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने अब उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और अगले आदेश तक केंद्रीय विद्यालय मशरक मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos